Nojoto: Largest Storytelling Platform

Day 5 आज मैं सुबह जल्दी उठ के अकेला टपरी पर चाय पी

Day 5
आज मैं सुबह जल्दी उठ के अकेला टपरी पर चाय पीने चला गया । 
बच्चे स्कूल जा रहे थे । दुकान दार और टपरी वाले खोल रहे थे । कोई आग में हाथ सेक रहा था ।
चिड़ियों की आवाज़ रिकॉर्ड करी । 
दिमाग मस्त हो गया चिड़ियों की आवाज़ सुन के । फिर हम तैयार होके नाश्ता किया और चल दिये गंगटोक । होटल मैनेजर ने मुझसे request की कि सर् review दे दीजियेगा अच्छे अच्छे ।
 मैं बहुत खुश तो था ही और मैने अच्छे review दिए । 
किसी ने सुबह सुबह नोजोटो पे मुझे compliment ही ऐसा दिया था कि मैं बहुत खुश था । 
फिर हम गए चार धाम मंदिर । वहां भारत के चार धाम मंदिरों का , ज्योतिर्लिंग का, द्वारका का replica था । सुंदर जगह थी । वहीं लंच करके हम finally gantok के लिए रवाना हुए । हल्की हल्की बारिश पूरे रास्ते मिली ।

©TubeLight Day 5
Day 5
आज मैं सुबह जल्दी उठ के अकेला टपरी पर चाय पीने चला गया । 
बच्चे स्कूल जा रहे थे । दुकान दार और टपरी वाले खोल रहे थे । कोई आग में हाथ सेक रहा था ।
चिड़ियों की आवाज़ रिकॉर्ड करी । 
दिमाग मस्त हो गया चिड़ियों की आवाज़ सुन के । फिर हम तैयार होके नाश्ता किया और चल दिये गंगटोक । होटल मैनेजर ने मुझसे request की कि सर् review दे दीजियेगा अच्छे अच्छे ।
 मैं बहुत खुश तो था ही और मैने अच्छे review दिए । 
किसी ने सुबह सुबह नोजोटो पे मुझे compliment ही ऐसा दिया था कि मैं बहुत खुश था । 
फिर हम गए चार धाम मंदिर । वहां भारत के चार धाम मंदिरों का , ज्योतिर्लिंग का, द्वारका का replica था । सुंदर जगह थी । वहीं लंच करके हम finally gantok के लिए रवाना हुए । हल्की हल्की बारिश पूरे रास्ते मिली ।

©TubeLight Day 5
tubelight5980

TubeLights

New Creator