हर इंसान के अंदर कोई न कोई हुनर छुपा होता है, जो उस हुनर को पहचान कर सही राह दिखाता है, जीवन के पथ पर वही उसका सच्चा साथी होता है। हीरे की परख जौहरी ही जानता है और कोई नहीं, जो समय समय पर उसे आगे बढ़ने को प्रेरित करे, जिंदगी में वही उसका सच्चा शुभचिंतक भी होता है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_169 👉 हीरे की परख जौहरी जाने लोकोक्ति का अर्थ --- गुणी व्यक्ति का मूल्य, गुणवान व्यक्ति ही समझता है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।