Quotes on family ना जाने क्यों कभी कभी अपने अनजाने से लगने लगते हे ना जाने क्यों हम साथ होते हुए भी उनसे बिछड़े हुए लगते हे ना जाने क्यों कभी कभी अपने ही अपनो को दुख पोहचातें हे ना जाने क्यों बीती बातें फिर से याद आ जाती हे ना जाने क्यूं अपनो से बातें करने में वक्त का पता नहीं चलता हे ना जाने क्यूं अपनो में यूं अचानक से दूरियां बढ़ने लगती हे ©Riddhi Shukla Apne 😊 #Apne #parivaar #pyaar #rishte #nazdikiya #khushiya #duriya