Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो कह गयी, मैं लौट के आऊंगी। ये वादा रहा, आजीवन सा

वो कह गयी,
मैं लौट के आऊंगी।
ये वादा रहा,
आजीवन साथ निभाऊंगी।
समस्या अभी गम्भीर है,
मुझे जलाना पिता का पार्थिव शरीर है।
हां। मैं बेटी हूॅं उनकी तो क्या हुआ,
मेरी वजह से ही तो उनका ये हश्र हुआ।
जो हो गया उसका दुःख है,
पर  हमारे जीवन की शुरुआत भी अब दुःख है।
वो गयी तो जरूर
पिता के वियोग में,
रिश्तेदारों ने उसे भी,
मार दिया क्रोध में।
मैं वचनबद्ध उस टीले पर खड़ा,
उसके आने का इंतजार करता रहा,
करता रहा, करता रहा।
हवाओं से ज्ञात हुआ
उसने वादा तोड़ दिया तुम्हारा।

©Rinku Mogare
  #Reindeer #prem #Remember #Death #Heart #Break #mogarekealfaz #ktunsalv #rinkumogarewrites #mogarewrites