मेरी प्रिय सखी प्रिया❤, नोजोटो में मिली मुझे एक प्यारी सहेली, है वो सबके दिलों की धड़कन और अलबेली, हंसकर वो सबको एक साथ लेकर चलती, वो है सुंदर, अनुप और खिलती कुसुम कली, हर वक्त रहती है उसके चेहरे पे मुस्कान भरी, न जाने कब इस अनजाने रिश्ते में प्रीत की डोर बंधी, कभी वो सखी, कभी वो दोस्त,कभी वो बहन बनी, मेरी प्यारी सखी तू लगती मुझको बहुत प्यारी,, तेरी नटखट सी बातें है सबसे न्यारी, है बस तुझसे इतना कहना,,संग तू रहना, कहूं मैं गर कोई तुझे कटू बात तो तू कोमल बन जाना, बनूं मैं काटां तो तू फूल बनकर खिल जाना, खामोश हो अगर तू कभी मेरा ये खत पढ़कर मुस्कराना, मैं खाना न खाऊं कभी तो तू गुस्सा मुझको दिखाना, मैं रुठ जाऊं अगर कभी तुझसे तो तू मुझको मनाना, दिल दुखाये तेरा कोई तो तू गुमसुम मत होना, बेझिझकर कर तू अपनी बात मुझको बताना, ये जिंदगी के सारे रंग रहे मेरी सखी के संग, लिखना चाहूं तो मैं कितना लिखूं, इतना है कि अब ये कलम मैं यहीं रखूं।। --Vimla Choudhary 6/2/2021 ©vks Siyag #love #latteronline #sakhi #dosti #nojotohidi #nojotopoems #Vimla-Choudhary 💕💕💕💕💕❤😍😍🙊🙈🙉🤗 Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"