अंधेरी रातों में भी सुकून मिल जाता है कभी उस चांद के तले , जहां खामोश से मौसम में कभी मद्धम मद्धम सी हवाएं चले , ना आने वाले कल की कोई फिक्र हो ना तकलीफों का कोई जिक्र हो , बस सुकून से निहारू में उस आसमान को और बदस्तूर खूबसूरती से वो चांद ढले । ©Shivani Sharma #nojotohindi #चांद #beautifulnight