Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो सुबह वाली बस करीब साढे आठ बजे आती है कभी थोड़ा


वो सुबह वाली बस
करीब साढे आठ बजे आती है
कभी थोड़ा जल्दी
तो कभी थोड़ा सा लेट हो जाती है 
कभी हॉर्न देेकर मुझे बुलाती है
तो कभी मेरे लिए वो रूक भी जाती है
वो सुबह वाली बस
करीब साढे आठ बजे आती है
कभी पूरी भरी हुई
तो कभी खाली खाली भी आती है
कुछ अंजान तो कुछ जाने पहचाने
मुझे अनेक चेहरों से मिलवाती है
वो सुबह वाली बस
करीब साढे आठ बजे आती है
मेरा और इस बस का 
एक अजब सा रिश्ता है
हर गांव हर स्टॉप पे रूकते हुए
ये मुझे मेरी मंजिल तक पहुंचाती है 
वो सुबह वाली बस
करीब साढे आठ बजे आती है

©Deep Sharma 
  #Love #always_and_forever 
#jindgi #you_and_me 

#2k23 


#Kirandeep