"सूनी रहेगी कलाई तेरी, तु राखी किस से बंधवाएगा? छोड़ गया तू रोता सबको, खुश कैसे रह पाएगा? राखी का त्यौहार है कल का , याद बहुत तू आएगा। सब होंगे भाई पास में मेरे , एक तू ही नज़र ना आएगा! तेरे बिना कोई त्यौहार, शुभ कैसे हो पाएगा? तेरे बिना तेरी डिंपल दीदी से, हैप्पी कैसे रहा जाएगा? भाई पंकज दीपक, सुनील धीरज सब को याद बहुत तू आएगा! दिल टूटे हैं सब के, फिर भी आंसू छुपाएंगे! रोए ना तेरी रूबी दीदी , चेहरों से ये मुस्कराएंगे! "😥miss you mere sachin bhai" "तेरी बहुत याद आती है"😭 ©Dheerajs.Rajput💕 #RakshaBandhan20missyouai21