ऐ जो, गुलाब मेरी हसरतों का खिला हुआ है, इसी से मेरा जीवन जुड़ा हुआ है। इसी की महक और अदायगी के रहते, मेरा वजूद भी जवाँ जवाँ है। तनिक नज़र जो हटी लक्ष्य से, तो छटक के धरती पर आ गिरेगा। गुलाब मेरी हसरतों का है बड़ा नाज़ुक, सम्भल सम्भल कर सजाना होगा। यही तो मुश्किल है ज़िन्दगी की, जो अटकी रहती है भावना में। ये भावनाओं की ही हसरतें हैं, जो जिंदा रखती आई हैं रमन को।। गुलाब मेरी हसरतों का!! #nojotohindi #nojototeam #nojotofamily #nojoto #kalakaksh