Nojoto: Largest Storytelling Platform

" मध्यमवर्गीय परिवार " ( Part-3 ) चुनाव के

" मध्यमवर्गीय परिवार "      ( Part-3 ) 

चुनाव के समय भी, 
सरकार बनाने की, 
ज़िम्मेदारी भी, 
  मेरे सर आ जाती है l
जीत जाते है चुनाव, 
नेता, 
और जनता, 
 हमेशा हार जाती है l
सरकारी योजनाएं भी, 
गरीबों और अमीरों, 
 तक ही सीमित रह जाती है l
मध्यम वर्ग की झोली, 
 हमेशा खाली रह जाती है l

खाली है झोली, 
          फिर भी मालदार हूँ l
मैं मध्यम वर्गीय परिवार हूँ ll

©Dimple Kumar
  #madhyamwargiyparivar