Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं समंदर था तू किनारा हो गया मैं डूबती नाव तू मां

मैं समंदर था तू किनारा हो गया
मैं डूबती नाव तू मांझी हमारा हो गया

यहाँ भी घरों की दीवारें ऊँची हो गई
शहर जैसा ही अब गाँव तुम्हारा हो गया

अमीर को ही सब्जी में नमक कम लगता है
गरीब को तो जो मिला उसी में गुजरा हो गया

और ताकत दी मुझें उसके इस धोखे ने 
और वो सोचता रहा मैं बेसहारा हो गया

बाहर डाल दी माँ की खाट तभी से
जिस दिन से बेटे के नाम चौबारा हो गया

यहाँ पैसों की कीमत हैं इंसान की नहीं
जिस दिन से मिली नौकरी में सबको प्यारा हो गया #दोस्त#शायरी#लोगों#नमक
मैं समंदर था तू किनारा हो गया
मैं डूबती नाव तू मांझी हमारा हो गया

यहाँ भी घरों की दीवारें ऊँची हो गई
शहर जैसा ही अब गाँव तुम्हारा हो गया

अमीर को ही सब्जी में नमक कम लगता है
गरीब को तो जो मिला उसी में गुजरा हो गया

और ताकत दी मुझें उसके इस धोखे ने 
और वो सोचता रहा मैं बेसहारा हो गया

बाहर डाल दी माँ की खाट तभी से
जिस दिन से बेटे के नाम चौबारा हो गया

यहाँ पैसों की कीमत हैं इंसान की नहीं
जिस दिन से मिली नौकरी में सबको प्यारा हो गया #दोस्त#शायरी#लोगों#नमक