Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक और गुज़ारिश और नहीं इस दिल की सिफ़ारिश और नहीं

एक और गुज़ारिश और नहीं
इस दिल की सिफ़ारिश और नहीं
माना है चलता ज़ोर नहीं
शय नाज़ुक है कमज़ोर नहीं
वो रफते नवाज़िश और नहीं
ये वक़्त की साज़िश और नहीं
बेज़ा धड़कन का शोर नहीं
एक और क़दम उस ओर नहीं
सब अपने है कोई गैर नहीं
गैरों की बस्ती सैर नहीं 
दैरों की परस्तिश और नहीं
इन लबों की जुंबिश और नहीं
ये कायनात एक रोज़ा है
सब्र ही एक भरोसा है
एहसास की गुरबत और नहीं
जस्बात की गफलत और नहीं
ये शिरकत, सोहरत और नहीं
ईमान! ये तोहमत और नहीं
वो सच्चा फरिश्ता एक नूरी
वो एक ख़ुदा कोई और नहीं
चाहत बारिश का बोशा है
इस दिल की ज़रूरत और नहीं #toyou#yqlife#yqlove#yqdedication#yqsufi#yqnature
एक और गुज़ारिश और नहीं
इस दिल की सिफ़ारिश और नहीं
माना है चलता ज़ोर नहीं
शय नाज़ुक है कमज़ोर नहीं
वो रफते नवाज़िश और नहीं
ये वक़्त की साज़िश और नहीं
बेज़ा धड़कन का शोर नहीं
एक और क़दम उस ओर नहीं
सब अपने है कोई गैर नहीं
गैरों की बस्ती सैर नहीं 
दैरों की परस्तिश और नहीं
इन लबों की जुंबिश और नहीं
ये कायनात एक रोज़ा है
सब्र ही एक भरोसा है
एहसास की गुरबत और नहीं
जस्बात की गफलत और नहीं
ये शिरकत, सोहरत और नहीं
ईमान! ये तोहमत और नहीं
वो सच्चा फरिश्ता एक नूरी
वो एक ख़ुदा कोई और नहीं
चाहत बारिश का बोशा है
इस दिल की ज़रूरत और नहीं #toyou#yqlife#yqlove#yqdedication#yqsufi#yqnature