एक दोस्त था मेरा जब तक साथ था कभी उससे बना नहीं और आज उसकी यादों को अपना बनाते फिरती हूँ अपनी हर बातें मुझसे कहता था मेरी बक बक को भी बडे़ ध्यान से सुनता था मुसीबत आती तो मेरे साथ हमेशा वो खड़ा रहता था पर अपनी कोई भी प्राब्लम मुझे कभी नहीं बताता था, खुद से ना जाने कितनी गलती करता था पर जब मैं गलती करती तो हमेशा मुझे समझाता था, दुनिया कैसी है ये मुझे बताता था, और हर बार पगले हो बोलकर मुस्कुराता था लोगों की तरह वो मुझे बिल्कुल नहींचिढ़ाता था आज वो मेरे साथ नहीं अब उसकी मुझसे कोई बात नहींआज वो किसी और के साथ होगा आज वो किसी और कि बक बक सुन रहा होगा,आज वो किसी और से बात कर रहा होगा,आज वो किसी और के साथ यादें बना रहा होगा, पर मैं खुश हूँ कि वो जहाँ भी होगा खुश होगा।। Miss you 😔😔