Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीत चाहिये तो जुनून को जगाना पडता है आसमाँ चाहिये

जीत चाहिये तो जुनून को जगाना पडता है 
आसमाँ चाहिये तो जमीन पर चलना पडता है 
टूटी शमशीर से तो वार भी खाली जाता है
जीतने के लिये शमशीर की धार को तेज़ करना पड़ता है 

पागलपन की हद से गुजरना पड़ता है
कामयाबी का हौसला बुलंद करना पड़ता है
अगर उम्मीद है कुछ कर गुजरने की
तो हर मुश्किलो से निकलना पडता है

रोशन होना है तो सूरज की तरह जलना पडता है
हार के डर को दूर करना पड़ता है
कामयाबी का शोर सुनाना है दुनिया को तो
लोगों की भीड से बहुत दूर जाना पडता है
~~Dimple Panchal #जुनून
जीत चाहिये तो जुनून को जगाना पडता है 
आसमाँ चाहिये तो जमीन पर चलना पडता है 
टूटी शमशीर से तो वार भी खाली जाता है
जीतने के लिये शमशीर की धार को तेज़ करना पड़ता है 

पागलपन की हद से गुजरना पड़ता है
कामयाबी का हौसला बुलंद करना पड़ता है
अगर उम्मीद है कुछ कर गुजरने की
तो हर मुश्किलो से निकलना पडता है

रोशन होना है तो सूरज की तरह जलना पडता है
हार के डर को दूर करना पड़ता है
कामयाबी का शोर सुनाना है दुनिया को तो
लोगों की भीड से बहुत दूर जाना पडता है
~~Dimple Panchal #जुनून
dimplelohar4873

Dimple Lohar

New Creator