जीत चाहिये तो जुनून को जगाना पडता है आसमाँ चाहिये तो जमीन पर चलना पडता है टूटी शमशीर से तो वार भी खाली जाता है जीतने के लिये शमशीर की धार को तेज़ करना पड़ता है पागलपन की हद से गुजरना पड़ता है कामयाबी का हौसला बुलंद करना पड़ता है अगर उम्मीद है कुछ कर गुजरने की तो हर मुश्किलो से निकलना पडता है रोशन होना है तो सूरज की तरह जलना पडता है हार के डर को दूर करना पड़ता है कामयाबी का शोर सुनाना है दुनिया को तो लोगों की भीड से बहुत दूर जाना पडता है ~~Dimple Panchal #जुनून