Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे ही तो किस्से हैं जो गूंजते है रात भर मेरे ख्व

तेरे ही तो किस्से हैं जो गूंजते है रात भर मेरे ख्वाबों में..
वो तेरी ही तो बातें हैं जिनको अक्सर मैं कई दफा सुन लेता हूँ..

रहता हूँ मसरूफ़ चार पैसे कमाने की जद्दोजहद में..
वो तेरा ही तो अक्स है कि रात को तेरे करीब होने का एहसास दिलाता है..
डूबा देती है रातों की तन्हाई और ये बोझल से पल,
वो तेरी ही तो यादें है जो थपकी देके सुला जाती है..

रोज़ाना.. #ThisMoment
तेरे ही तो किस्से हैं जो गूंजते है रात भर मेरे ख्वाबों में..
वो तेरी ही तो बातें हैं जिनको अक्सर मैं कई दफा सुन लेता हूँ..

रहता हूँ मसरूफ़ चार पैसे कमाने की जद्दोजहद में..
वो तेरा ही तो अक्स है कि रात को तेरे करीब होने का एहसास दिलाता है..
डूबा देती है रातों की तन्हाई और ये बोझल से पल,
वो तेरी ही तो यादें है जो थपकी देके सुला जाती है..

रोज़ाना.. #ThisMoment
tarun5653641258757

Tarun

New Creator