Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी बाँहों मे.. दिल से लग कर सोना और तुम्हार

तुम्हारी बाँहों मे.. 
दिल से लग कर सोना
और तुम्हारा होना चाहते हैं.. 
हर ख्वाब, हर ख्वाइश 
मिल कर संजोना चाहते हैं.. 
चाहते है कि, 
उन्ही चाहें तुम्हें जीवन भर
और इस चाहत मे तुझे पा लेना
और खुद को खो देना चाहते हैं।

©Suman Kushwaha #lovshayari #poem
तुम्हारी बाँहों मे.. 
दिल से लग कर सोना
और तुम्हारा होना चाहते हैं.. 
हर ख्वाब, हर ख्वाइश 
मिल कर संजोना चाहते हैं.. 
चाहते है कि, 
उन्ही चाहें तुम्हें जीवन भर
और इस चाहत मे तुझे पा लेना
और खुद को खो देना चाहते हैं।

©Suman Kushwaha #lovshayari #poem