Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारा प्यारा माही, हमारा प्यारा माही, गम में हैं आ

हमारा प्यारा माही,
हमारा प्यारा माही,
गम में हैं आज हम सब,
हम सब को यूं विरानियों 
के बीच छोड़ के चला गया,
जब मैंने सुना ये तेरा फैसला 
मैं सहम सा गया,
तेरे जाने से मैं हूं वीरान, 
है ये जग भी वीरान,
उसने लिया  क्रिकेट से अलविदा,
ऐसा लगता आज मेरे अंदर 
से क्रिकेट की चाहत भी ले 
रही है विदा,
अब मैं ना हो पाऊंगा तुझ 
जितना किसी के खेल पर फिदा ,
नम हैै आंखे सारे देश की,
सन्यास लिया जो तूने आज,
अब कौंन ही करेगा हमारे 
दिल पर तुझ जैसा राज, 
तू ही तो था टीम इंडिया का ताज ,
अब माही हैं तो मुमकिन है 
बस अतीत बनकर रह जाएगा, 
पर जब भी कभी वर्ल्ड कप 
का जिक्र आयगा,
 सिर्फ तू ही तू छायगा। satwik Shubham

#WeMissyou 

#MSDhoni
हमारा प्यारा माही,
हमारा प्यारा माही,
गम में हैं आज हम सब,
हम सब को यूं विरानियों 
के बीच छोड़ के चला गया,
जब मैंने सुना ये तेरा फैसला 
मैं सहम सा गया,
तेरे जाने से मैं हूं वीरान, 
है ये जग भी वीरान,
उसने लिया  क्रिकेट से अलविदा,
ऐसा लगता आज मेरे अंदर 
से क्रिकेट की चाहत भी ले 
रही है विदा,
अब मैं ना हो पाऊंगा तुझ 
जितना किसी के खेल पर फिदा ,
नम हैै आंखे सारे देश की,
सन्यास लिया जो तूने आज,
अब कौंन ही करेगा हमारे 
दिल पर तुझ जैसा राज, 
तू ही तो था टीम इंडिया का ताज ,
अब माही हैं तो मुमकिन है 
बस अतीत बनकर रह जाएगा, 
पर जब भी कभी वर्ल्ड कप 
का जिक्र आयगा,
 सिर्फ तू ही तू छायगा। satwik Shubham

#WeMissyou 

#MSDhoni