Nojoto: Largest Storytelling Platform

भगवान भी सोचते होंगे तुम्हे कैसे मैंने दूर जाने द

भगवान  भी सोचते होंगे तुम्हे कैसे मैंने दूर जाने दिया
मुझे छोड़कर तुमने भी कैसे किसी और को अपने जिंदगी में आने दिया ।।
जाके उन हवाओं से पूछना जो अक्सर हमारे प्यार की गीत गाते थे।
सभी के साथ होकर भी क्यू मुझे किसी का ना होने दिया।।

पता नहीं किसी नजर हमारे प्यार पे लग गई।
नींद के ख्यालों में खोए हुए फिर मेरी आंखे जग गई।।
काश ऐसा भी सपना सच होता ।
सभी के जिंदगी में प्यार हो और उसे कोई ना खोता।।

 By: Aditya Pratap Raviranjan Singh Anjan@anu (Anurag Sharma) Hurhuzh cheuche Murari Shekhar ISHQ PARAST
भगवान  भी सोचते होंगे तुम्हे कैसे मैंने दूर जाने दिया
मुझे छोड़कर तुमने भी कैसे किसी और को अपने जिंदगी में आने दिया ।।
जाके उन हवाओं से पूछना जो अक्सर हमारे प्यार की गीत गाते थे।
सभी के साथ होकर भी क्यू मुझे किसी का ना होने दिया।।

पता नहीं किसी नजर हमारे प्यार पे लग गई।
नींद के ख्यालों में खोए हुए फिर मेरी आंखे जग गई।।
काश ऐसा भी सपना सच होता ।
सभी के जिंदगी में प्यार हो और उसे कोई ना खोता।।

 By: Aditya Pratap Raviranjan Singh Anjan@anu (Anurag Sharma) Hurhuzh cheuche Murari Shekhar ISHQ PARAST