Nojoto: Largest Storytelling Platform

उफ्फ कोरोना -------------------- धुँआ धुआँ इंसानी

उफ्फ कोरोना
--------------------

धुँआ धुआँ इंसानी बस्तियां सारी
विधवा सी हो रही दुनिया सारी
बचा ना धरती का कोई कोना है
उफ्फ कोरोना तेरा ये रोना है,

उठ रही अर्थियां हज़ारों में
मातम पसरा है बाज़ारों में
सफाई छाई है
फूलों की क्यारियों में
कितने ज़नाज़े उठ गए
लाखों है तैयारियों में
क्या अंत हमारा यूं होना है
उफ्फ कोरोना तेरा ये रोना है,

मौत छुपाये बैठा था
छोटी आँख लम्बी आस्तीन में
अस्तित्व ही हिला डाला
हाय तूने चीन रे
तेरी हरकत जीवन रही है छीन रे
मुश्किल अब सांसे  लेना है
उफ्फ कोरोना तेरा ये रोना है,

किनारों पे डूबी है कस्तियां
अंतकाल की चीखें बन गई सारी की सारी मस्तियाँ
जेल बनी है  बस्तियाँ
कैद में है सिसकियाँ
मर रहे लाल भी अपने
छू नही सकते 
हाथ भी माँ के
गले लगकर मुश्किल है
अपनों के अब रोना
उफ्फ कोरोना तेरा ये रोना।। #उफ्फ_कोरोना
--------------------

धुँआ धुआँ इंसानी बस्तियां सारी
विधवा सी हो रही दुनिया सारी
बचा ना धरती का कोई कोना है
उफ्फ कोरोना तेरा ये रोना है,
उफ्फ कोरोना
--------------------

धुँआ धुआँ इंसानी बस्तियां सारी
विधवा सी हो रही दुनिया सारी
बचा ना धरती का कोई कोना है
उफ्फ कोरोना तेरा ये रोना है,

उठ रही अर्थियां हज़ारों में
मातम पसरा है बाज़ारों में
सफाई छाई है
फूलों की क्यारियों में
कितने ज़नाज़े उठ गए
लाखों है तैयारियों में
क्या अंत हमारा यूं होना है
उफ्फ कोरोना तेरा ये रोना है,

मौत छुपाये बैठा था
छोटी आँख लम्बी आस्तीन में
अस्तित्व ही हिला डाला
हाय तूने चीन रे
तेरी हरकत जीवन रही है छीन रे
मुश्किल अब सांसे  लेना है
उफ्फ कोरोना तेरा ये रोना है,

किनारों पे डूबी है कस्तियां
अंतकाल की चीखें बन गई सारी की सारी मस्तियाँ
जेल बनी है  बस्तियाँ
कैद में है सिसकियाँ
मर रहे लाल भी अपने
छू नही सकते 
हाथ भी माँ के
गले लगकर मुश्किल है
अपनों के अब रोना
उफ्फ कोरोना तेरा ये रोना।। #उफ्फ_कोरोना
--------------------

धुँआ धुआँ इंसानी बस्तियां सारी
विधवा सी हो रही दुनिया सारी
बचा ना धरती का कोई कोना है
उफ्फ कोरोना तेरा ये रोना है,