प्यार कभी झूठा नहीं होता.. उस प्यार को निभाने वाले साथी.. झूठा या सही होता है... एक बार.. सिर्फ एक बार.. अपने आँखों को बांध करके.. अपने दिल पर हाथ रखकर... पूछना क्या आपके लिए मेरा प्यार झूठा था? #merapyar #merasukoonsirftum #lalithasai #soulmate मैं यहाँ सच्चा प्यार की बात कर रही हूं.. हम मिले तो ऐसे हालत में मिले.. मुझे यकीन था.. आप मेरे सब कुछ हो.. इसलिए मैं ही धैर्य से आपसे पूछा भी था..