Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुलदेवी ही रास्ता दिखाएगी मंगलवार के दिन सुबह शुद्

कुलदेवी ही रास्ता दिखाएगी
मंगलवार के दिन सुबह शुद्ध होकर एक
साबुत सुपारी लें ध्यान रखें सुपारी खंडित न
हो । सुपारी को पूजा स्थान पर रख
रूपये का सिक्का उसके ऊपर रखें। कुछ बुँदे
जल सुपारी के ऊपर डालें और एक धागा
मौली का सुपारी के ऊपर रख कर कहें माता
जी आपको वस्त्र अर्पित कर रहा हूँ। सुपारी
पर सिंदूर लगाकर कहें हे माता जी श्रृंगार ग्रहण करें। घी का एक
दीपक जलाएं और कहें माता जी कोई भी गलती हो तो शा
करना, मेरी रक्षा करो, मेरे घर में स्थान ग्रहण करो, मुझे दर्शन दो।
मौली चढ़ते ही सुपारी गौरी गणेश का रूप धारण कर लेती है।
अब हर सुबह शाम सुपारी को कुलदेवी मानकर धुप दीप करें और
प्रार्थना करें कि माता जी दर्शन दीजिये। माता प्रसन्न होते ही
आपको सपने में कोई रास्ता या इशारा दिखाएगी।

©KhaultiSyahi
  #Chhuan #Brahmamuhurat 4:44 AM
#khaultisyahi #Morning 🌞#life #mantra #Kuldevi #kripa #Success #Important