Nojoto: Largest Storytelling Platform

वह फिर मुकर गए अपने वादों से , और मैं फिर वही का

वह फिर मुकर गए अपने वादों से  ,
और मैं फिर  वही का वही रह गई  ।
मेरा हाल मेरे आँखों से पुछो ,
और  अगर झुठ जानना हो 
तो मेरे होठों से पुछो ।
कि तालुक वो तोडते रहे हमसे 
अपने तरक्की का वास्ता देकर ,
और  एक हम है जो उनके लिए  
दुआए करते रहे ।

©Rajshi Raj #😘वो
वह फिर मुकर गए अपने वादों से  ,
और मैं फिर  वही का वही रह गई  ।
मेरा हाल मेरे आँखों से पुछो ,
और  अगर झुठ जानना हो 
तो मेरे होठों से पुछो ।
कि तालुक वो तोडते रहे हमसे 
अपने तरक्की का वास्ता देकर ,
और  एक हम है जो उनके लिए  
दुआए करते रहे ।

©Rajshi Raj #😘वो
rajshiraj4084

Rajshi Raj

New Creator
streak icon1