Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये यादें कितनी अजीब होती है न कुछ यादें ऐसी होती ह

ये यादें कितनी अजीब होती है न
कुछ यादें ऐसी होती हैं जो ज़हन में कांटो कि तरह चुभती चलीं जाती है,
और कुछ ऐसी जो घावों पर मरहम बन जाती है,
कुछ ऐसी ही है तुम्हारी यादें 
जब कभी कमजोर होने लगती हूं
तो तुम्हारी यादें मेरी ताकत बन‌ जाती है।

कुछ तुम्हारी यादों के संग ऐसा रिश्ता बना लिया है,
कि तुम मिलो या ना मिलो तुम संग जीना सीख लिया है!! #December#decemberchallange
#Memories
ये यादें कितनी अजीब होती है न
कुछ यादें ऐसी होती हैं जो ज़हन में कांटो कि तरह चुभती चलीं जाती है,
और कुछ ऐसी जो घावों पर मरहम बन जाती है,
कुछ ऐसी ही है तुम्हारी यादें 
जब कभी कमजोर होने लगती हूं
तो तुम्हारी यादें मेरी ताकत बन‌ जाती है।

कुछ तुम्हारी यादों के संग ऐसा रिश्ता बना लिया है,
कि तुम मिलो या ना मिलो तुम संग जीना सीख लिया है!! #December#decemberchallange
#Memories