पति मेरे जिंदा है, इस एक बात की मुझे बेहद ही खुशी है, कल एक सड़क दुर्घटना में, वो बाल बाल बचे, मेरी तो सांसे ही अटक गई थी, ये मेरे अच्छे कर्मो, साफ मन की ही देन है, की उन्हे कोई गंभीर चोट नही लगी, रब जी ने मेरी प्रार्थना सुन ली। ©Sunil Kumar Sharma #NojotoHindistory #पति.......