Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार करना और उसे निभाना जब आपको आसान नहीं लगे तो

प्यार करना और उसे निभाना जब आपको आसान नहीं लगे तो प्यार नहीं करना चाहिए क्योंकि आप तो उसे निभाना भी चाहते हो और किसी से बताना भी नहीं चाहते तो यह प्यार नहीं है यह मन का बहला आने वाला चाहत है बस और बीच मे दो जिंदगियां बर्बाद होती है आपका तो सुकून से गुजरती है जिंदगी लेकिन जिससे आप बिना बताए शादी की हो उसकी रोकर गुजरती है आप डबल फायदा उठाते हो और ओ एक फायदा भी नहीं उठा पाती हैं आपसे अपने पति का प्यार भी उसे भरपूर नहीं मिलता है

©@Madhu ji #kissday
प्यार करना और उसे निभाना जब आपको आसान नहीं लगे तो प्यार नहीं करना चाहिए क्योंकि आप तो उसे निभाना भी चाहते हो और किसी से बताना भी नहीं चाहते तो यह प्यार नहीं है यह मन का बहला आने वाला चाहत है बस और बीच मे दो जिंदगियां बर्बाद होती है आपका तो सुकून से गुजरती है जिंदगी लेकिन जिससे आप बिना बताए शादी की हो उसकी रोकर गुजरती है आप डबल फायदा उठाते हो और ओ एक फायदा भी नहीं उठा पाती हैं आपसे अपने पति का प्यार भी उसे भरपूर नहीं मिलता है

©@Madhu ji #kissday
mithleshpandey1093

@Madhu ji

Bronze Star
New Creator