प्यार करना और उसे निभाना जब आपको आसान नहीं लगे तो प्यार नहीं करना चाहिए क्योंकि आप तो उसे निभाना भी चाहते हो और किसी से बताना भी नहीं चाहते तो यह प्यार नहीं है यह मन का बहला आने वाला चाहत है बस और बीच मे दो जिंदगियां बर्बाद होती है आपका तो सुकून से गुजरती है जिंदगी लेकिन जिससे आप बिना बताए शादी की हो उसकी रोकर गुजरती है आप डबल फायदा उठाते हो और ओ एक फायदा भी नहीं उठा पाती हैं आपसे अपने पति का प्यार भी उसे भरपूर नहीं मिलता है ©@Madhu ji #kissday