Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मोहब्बत की है ऐसे, की डर का पता नहीं, ख्वा

White मोहब्बत की है ऐसे, की डर का पता नहीं,  
ख्वाब देखे है ऐसे की मुस्कुराता में चला गया।  
रात की चाँदनी में खोया, हर सितारे में बसा,  
आशिक़ी की इस दुनिया में, सब कुछ भुला बैठा।

तेरे बिना जिये लम्हे, जैसे सांसों की कमी,  
तेरी चाहत की गहराई में, खुद को खो बैठा।  
रुखसार की लाली में, रंग सीने के चुपके,  
तेरे इश्क के सफर में, हर मोड़ पे बसा।

बिना तेरे इस दिल की धड़कन अधूरी रही,  
तेरे प्यार की इस राह में, दिल ने खुद को पाया।  
सपनों की दुनिया में खोया, ख्यालों में बसा,  
तेरे बिना ये जीवन, सूनापन सा रह गया।

©TheCherish Scribe
  #mohabbat #pyaar #ijhar 
#L♥️ve #Shayar #shayaari  romantic shayari love 
shayari love 
shayari hindi

#mohabbat #pyaar #ijhar L♥️ve #Shayar #shayaari romantic shayari love shayari love shayari hindi

180 Views