बहुत पहले बहुत पहले की बात है जब साथ हुआ करते थे हालातों से मजबूर नहीं थे बस सपने बुना करते थे... पता नहीं था होती है क्या जिम्मेदारियाँ इश्क में जिम्मेदारियों की भी होती है साझेदारियाँ हम तो ख्वाबों की दुनियाँ में थे और ख्वाब बुना करते थे जीने- मरने की कसमें एक साथ किया करते थे फिर आया एक हवा का झोंका हालात बदलने लगे हालातों के आगे हम भी बदलने लगे उस पल को हम अब भी जिया करते हैं बस अब हम साथ नहीं हैं काफी दूर रहा करते हैं।। ©Sanskriti singh बहुत पहले #love #SAD #quote #Nojoto #love❤ #nojota #freesoul👻