चलो ना मेरे साथ अकेले हैं बहुत गम जिंदगी के झेले ह

चलो ना मेरे साथ अकेले हैं
बहुत गम जिंदगी के झेले हैं

कि सबकुछ तो जानते ही हैं 
इन गलियां में हम तो खेले हैं

समझ नहीं आता कहां जाएं 
जिंदगी के अपने ही तो रेले हैं

बहुत देखे नजारे हमने यहां
जिंदगी तेरे तमाशे अलबेले है

क्यूं दिल  तोड़ कर चल दिए
"आरती" क्या हम कोई ढेले है

©arti Saxena
  #jindagi#ehsah
play