उसके न मिलने का हमको, हमेशा अब मलाल तो रहेगा......... ज़िंदगी में है पर नसीब में नहीं, ज़हन में ये खयाल तो रहेगा......... उसको भूलने की कोशिश तो, अक्सर करते रहे हम हमेशा......... खुदा जाने वो आया क्यों था, अब हमेशा ये सवाल तो रहेगा....... ©Poet Maddy उसके न मिलने का हमको, हमेशा अब मलाल तो रहेगा......... #Regret#Life#Destiny#Thought#Mind#Forget#Often#GodKnow#Question#Remain.........