Nojoto: Largest Storytelling Platform

लाजवाब एहसास था , लाल कालिन बिछी हुई थी । इंतज़ार

लाजवाब एहसास था ,
लाल कालिन बिछी हुई थी ।
इंतज़ार , उस वक्त का था ।
कोई हसीं , सपनों से भरी ।
परेशानियों , से जूझता ।
उस पर , शान से हो चलता। 
फिर अगले ही पल , ये हुआ। 

और , बेसब्री खत्म हुई ।
सबकी सांसे थम गई ,
उसपे , इठलाते ख़ुद को पाया ।

©Anuradha Sharma #redcarpet #success #life #goals #ambition #shayri #urdupoetry #yqquotes   

#fog
लाजवाब एहसास था ,
लाल कालिन बिछी हुई थी ।
इंतज़ार , उस वक्त का था ।
कोई हसीं , सपनों से भरी ।
परेशानियों , से जूझता ।
उस पर , शान से हो चलता। 
फिर अगले ही पल , ये हुआ। 

और , बेसब्री खत्म हुई ।
सबकी सांसे थम गई ,
उसपे , इठलाते ख़ुद को पाया ।

©Anuradha Sharma #redcarpet #success #life #goals #ambition #shayri #urdupoetry #yqquotes   

#fog