सब कुछ सीखा हमने पर, किसी का भी दिल दुखाना ना सीखा। मुहब्बत की हमने पर प्यार जाताना ना सीखा। सबको समझा हमने पर खुद को समझना ना सीखा। तुझसे दूर रहना सिखा हमने पर तेरी याद भुलाना ना सीखा। तुझे याद किया हमने बहुत पर दिल को जलाना ना सीखा। सब कुछ सीखा हमने पर किसी का भी दिल दुखाना ना सीखा। #lesson