◆◆◆ कर्ज़दार◆◆◆ कर्ज़दार हूँ ऐ! जिंदगी जो तू मुझे मिली ! ख़ुशी है कि मुझसी न किसी ऒर को मिली !! कर्ज़दार हूँ जो एक आँगन में है कली खिली ! ख़ुशी है कि जन्म से पहले न मुझे शूली मिली !! कर्ज़दार हूँ जो तुम मेरी जिंदगी का हिस्सा बने ! ख़ुशी है कि तुम जो मेरी मोहब्त का किस्सा बने !! कर्ज़दार हूँ जो अपनी एक अगल पहचान मिली ! ख़ुशी है कि मेरी भी फूलों की है यूँ बगियाँ खिली !! कर्ज़दार हूँ ऐ! मौत जो तू मुझे है सुकूँ से मिली ! ख़ुशी है कि ऐ! मौत तू न मुझे यूँ बेमौत है मिली !! A.S #NojotoQuote #nojotohindi