Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहू की खटपट ( अंतिम भाग) ================== hi दोस

बहू की खटपट ( अंतिम भाग)
==================
hi दोस्तों जैसा कि आपने देख पढ़ा ही है रिंकी और उसकी सांस के बीच तनातनी चल रही है जेनरेशन गैप, दोनों अपनी-अपनी तरह से जीना चाहती हैं
 सास का अपना घर में दबदबा है और बहूँ अपने तरीके से रहना चाहती है
 अपने बेटे की खुशी की खुशी की खातिर सास अपने बेटे विकास को अलग हो जाने की सलाह देती है क्योंकि वह जानती है उसका बेटा रिंकी से बहुत प्यार करता है और उसके बिना बहुत उदास रहता है, बड़ी बहू सुषमा तो  बहुत कम उम्र में ही शादी वो हों कर लाई गई थी,और वह ज्यादा पढ़ी-लिखी भी नहीं थी इसलिए वह अपनी सास को ही मां समझती थी और उनका कहना मानती थी, पर रिंकी नए जमाने की लड़की है यह सब नहीं करना चाहती, आजकल हर घर में यही हो रहा है जेनरेशन गैप, कोई भी किसी भी अकड़ या धोश बर्दाश्त नहीं करता,चाहे वह सास हो या बहू, सब सांस खराब नहीं होती,और ना सब बहुँऐ भी, पर यह जो विचारों का टकराव होता है वही परिवारों को तोड़ देता है, यह सदियों से चला आ रहा है, हर इंसान अपने तरीके से  जीना चाहता है यह अंतिम भाग है विकास अपनी मां का बहुत ख्याल रखता है भले वह अलग रहने लगा है फिर भी रोज अपनी मां के पास आता है, उसे तो दोनों ही चाहिए मां भी और इनकी बीवी रिंकी भी, शुक्रिया दोस्तों इस कहानी को पढ़ने के लिए थैंक यू, कहानी कैसी लगी जरूर बताइएगा✌️

©POOJA UDESHI सास बहू की खटपट (अंतिम भाग )

#droplets
बहू की खटपट ( अंतिम भाग)
==================
hi दोस्तों जैसा कि आपने देख पढ़ा ही है रिंकी और उसकी सांस के बीच तनातनी चल रही है जेनरेशन गैप, दोनों अपनी-अपनी तरह से जीना चाहती हैं
 सास का अपना घर में दबदबा है और बहूँ अपने तरीके से रहना चाहती है
 अपने बेटे की खुशी की खुशी की खातिर सास अपने बेटे विकास को अलग हो जाने की सलाह देती है क्योंकि वह जानती है उसका बेटा रिंकी से बहुत प्यार करता है और उसके बिना बहुत उदास रहता है, बड़ी बहू सुषमा तो  बहुत कम उम्र में ही शादी वो हों कर लाई गई थी,और वह ज्यादा पढ़ी-लिखी भी नहीं थी इसलिए वह अपनी सास को ही मां समझती थी और उनका कहना मानती थी, पर रिंकी नए जमाने की लड़की है यह सब नहीं करना चाहती, आजकल हर घर में यही हो रहा है जेनरेशन गैप, कोई भी किसी भी अकड़ या धोश बर्दाश्त नहीं करता,चाहे वह सास हो या बहू, सब सांस खराब नहीं होती,और ना सब बहुँऐ भी, पर यह जो विचारों का टकराव होता है वही परिवारों को तोड़ देता है, यह सदियों से चला आ रहा है, हर इंसान अपने तरीके से  जीना चाहता है यह अंतिम भाग है विकास अपनी मां का बहुत ख्याल रखता है भले वह अलग रहने लगा है फिर भी रोज अपनी मां के पास आता है, उसे तो दोनों ही चाहिए मां भी और इनकी बीवी रिंकी भी, शुक्रिया दोस्तों इस कहानी को पढ़ने के लिए थैंक यू, कहानी कैसी लगी जरूर बताइएगा✌️

©POOJA UDESHI सास बहू की खटपट (अंतिम भाग )

#droplets
poojaudeshi7705

Pooja Udeshi

Gold Star
Super Creator

सास बहू की खटपट (अंतिम भाग ) #droplets