कब से खोज रही हूँ समाज में छिपे उन चार लोगों को, जो अदृष्य रूप से हम पर नज़र टिकाए बैठे है। कब हमसे गलती हो जाए और कब वे ताने,टिप्पणियाँ कसना शुरु कर दे। इन चार लोगों ने दिलों में नहीं बल्कि दिमाग में घर बना लिया है हर किसी के। लोग शर्मिंदगी इन्ही की वजह से महसूस करते है और जिंदगी को अपने अनुसार जीना,एक नया आयाम देना भूल जाते है।। #चारलोग #yqquotes #yqdidi #yqbaba