Nojoto: Largest Storytelling Platform

छुप छुप कर रोज तुम्हें देखते हैं अक्सर हर रोज़ ते

छुप छुप कर रोज तुम्हें देखते हैं अक्सर 
हर रोज़ तेरा ही अक्स आंखों में बसाते है 
मन ही मन खुश हो जाते है तूझे सोचकर 
करके तेरी बाते हम अपना दिन बिताते हैं 
तेरा काजल तेरी बिंदिया तेरी लाली का ख्याल है 
हर रोज़ अपने सपनो में हम तुझे सजाते है 
आईने को भी रहती हैं शिकायत तुझसे अक्सर 
देख कर हसीं ये सूरत चांद तारे भी जल जाते है 
तेरी मदमस्त सी आंखों में डूब जाने का दिल हैं 
कल्पनाओं में अक्सर इनमे गोते लगाते हैं 
घनघोर काली घटाओं सी तेरी जुल्फों के छाव में 
हर रोज़ हम अपने सुबह ओ शाम बिताते है 
जब भी कहने को होता कि इश्क़ हैं मुझे तुमसे 
कहते कहते वही कहीं मेरे लब रुक जाते है 
और पूरा नहीं हो पाता है यह स्वप्न मेरा किसी दिन 
अलार्म बजने लगता है और हम नींद से उठ जाते है 
@अंकुर तिवारी

©Ankur tiwari #Love 
छुप छुप कर रोज तुम्हें देखते हैं अक्सर 
हर रोज़ तेरा ही अक्स आंखों में बसाते है 
मन ही मन खुश हो जाते है तूझे सोचकर 
करके तेरी बाते हम अपना दिन बिताते हैं 
तेरा काजल तेरी बिंदिया तेरी लाली का ख्याल है 
हर रोज़ अपने सपनो में हम तुझे सजाते है 
आईने को भी रहती हैं शिकायत तुझसे अक्सर
छुप छुप कर रोज तुम्हें देखते हैं अक्सर 
हर रोज़ तेरा ही अक्स आंखों में बसाते है 
मन ही मन खुश हो जाते है तूझे सोचकर 
करके तेरी बाते हम अपना दिन बिताते हैं 
तेरा काजल तेरी बिंदिया तेरी लाली का ख्याल है 
हर रोज़ अपने सपनो में हम तुझे सजाते है 
आईने को भी रहती हैं शिकायत तुझसे अक्सर 
देख कर हसीं ये सूरत चांद तारे भी जल जाते है 
तेरी मदमस्त सी आंखों में डूब जाने का दिल हैं 
कल्पनाओं में अक्सर इनमे गोते लगाते हैं 
घनघोर काली घटाओं सी तेरी जुल्फों के छाव में 
हर रोज़ हम अपने सुबह ओ शाम बिताते है 
जब भी कहने को होता कि इश्क़ हैं मुझे तुमसे 
कहते कहते वही कहीं मेरे लब रुक जाते है 
और पूरा नहीं हो पाता है यह स्वप्न मेरा किसी दिन 
अलार्म बजने लगता है और हम नींद से उठ जाते है 
@अंकुर तिवारी

©Ankur tiwari #Love 
छुप छुप कर रोज तुम्हें देखते हैं अक्सर 
हर रोज़ तेरा ही अक्स आंखों में बसाते है 
मन ही मन खुश हो जाते है तूझे सोचकर 
करके तेरी बाते हम अपना दिन बिताते हैं 
तेरा काजल तेरी बिंदिया तेरी लाली का ख्याल है 
हर रोज़ अपने सपनो में हम तुझे सजाते है 
आईने को भी रहती हैं शिकायत तुझसे अक्सर
ankur2158551459298

Ankur tiwari

Bronze Star
New Creator