जब प्यार किसी से होता है तो चैन हमेशा खोता है नींदें उड़ जाती हैं बेचैनी बढ़ जाती है जब भी रात आती है याद बहुत सताती है अक्सर सबको ही रुलाता है ये प्यार बहुत तड़पाता है ऐसा हाल बनाता है जो दिल से नहीं पाता है ये दिल उसी पर आता है जो इसको समझ ना पाता है जब दिल कोई ठुकराता है तो ये चूर चूर हो जाता है एहसास अनोखा होता है जब प्यार किसी से होता है _प्रज्ञा चंद्र #जब_प्यार_किसी_से_होता_है