Nojoto: Largest Storytelling Platform

खोने का क्या है ,खो तो हर कोई जाता है ! कभी अपनी क

खोने का क्या है ,खो तो हर कोई जाता है !
कभी अपनी कुछ कहानियों में !
कभी जिंदगी की ,कुछ परेशानियों में !
उलझने रहती हैं ,बहुत अभी भी ,
मेरे इस किरदार में !
कुछ कमियां हैं बाकी ,जिनको हर रोज में!
 पूरा करने की कोशिश करती हूं !
कभी अपनी ही जिंदगी के ,उन किस्सों के पन्नों को! संभालने की कोशिश करती हूं ,
जो बिखर गए हैं कहीं!
समेटने की कोशिश तो बहुत की मैने,
 पर वो ना कमयाब ही रही!

©pari dixit #kitaabein  #paridixit447 #Love #Poetry #Love #true #SAD
खोने का क्या है ,खो तो हर कोई जाता है !
कभी अपनी कुछ कहानियों में !
कभी जिंदगी की ,कुछ परेशानियों में !
उलझने रहती हैं ,बहुत अभी भी ,
मेरे इस किरदार में !
कुछ कमियां हैं बाकी ,जिनको हर रोज में!
 पूरा करने की कोशिश करती हूं !
कभी अपनी ही जिंदगी के ,उन किस्सों के पन्नों को! संभालने की कोशिश करती हूं ,
जो बिखर गए हैं कहीं!
समेटने की कोशिश तो बहुत की मैने,
 पर वो ना कमयाब ही रही!

©pari dixit #kitaabein  #paridixit447 #Love #Poetry #Love #true #SAD