Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ आज तुम्हारे गालो पर रंग लगा दूँ कुछ पल रंगों स

आओ आज तुम्हारे गालो पर रंग लगा दूँ
कुछ पल रंगों  से भरे, तुम्हरे संग बिता दूँ 

पूरा रंग कर तुमको अपने इश्क़ के रंग में
तेरे  संग ही  तेरे सारे, त्योहार जगमगा दूँ

हाँ जानती हूं तुम्हारे आगे ये रंग फीके है
जरा लगाकर ये पूरी दुनिया को दिखा दूँ 

वो गुलाबी होठ तेरे, जैसे अबीर गुलाल
आज इन होंठों पर प्यारी मुस्कान ला दूँ

'आयु' तू भी कितनी ख्वाहिश रखती है
क्या तेरी ख्वाहिशें होली के संग बता दूँ
Ayushi Shukla🥀 तुम  भोली सूरत  वाले हो, मैं गुस्से  करने वाली हुँ 
तुम त्योहारों के शौकीन प्रिये मैं पूजा करने वाले हुँ

____________________💕__________________


हर होली सबकी रंगीन हो जाये 
हर मुस्कान सबकी हसीं हो जाये
आओ आज तुम्हारे गालो पर रंग लगा दूँ
कुछ पल रंगों  से भरे, तुम्हरे संग बिता दूँ 

पूरा रंग कर तुमको अपने इश्क़ के रंग में
तेरे  संग ही  तेरे सारे, त्योहार जगमगा दूँ

हाँ जानती हूं तुम्हारे आगे ये रंग फीके है
जरा लगाकर ये पूरी दुनिया को दिखा दूँ 

वो गुलाबी होठ तेरे, जैसे अबीर गुलाल
आज इन होंठों पर प्यारी मुस्कान ला दूँ

'आयु' तू भी कितनी ख्वाहिश रखती है
क्या तेरी ख्वाहिशें होली के संग बता दूँ
Ayushi Shukla🥀 तुम  भोली सूरत  वाले हो, मैं गुस्से  करने वाली हुँ 
तुम त्योहारों के शौकीन प्रिये मैं पूजा करने वाले हुँ

____________________💕__________________


हर होली सबकी रंगीन हो जाये 
हर मुस्कान सबकी हसीं हो जाये