आओ आज तुम्हारे गालो पर रंग लगा दूँ कुछ पल रंगों से भरे, तुम्हरे संग बिता दूँ पूरा रंग कर तुमको अपने इश्क़ के रंग में तेरे संग ही तेरे सारे, त्योहार जगमगा दूँ हाँ जानती हूं तुम्हारे आगे ये रंग फीके है जरा लगाकर ये पूरी दुनिया को दिखा दूँ वो गुलाबी होठ तेरे, जैसे अबीर गुलाल आज इन होंठों पर प्यारी मुस्कान ला दूँ 'आयु' तू भी कितनी ख्वाहिश रखती है क्या तेरी ख्वाहिशें होली के संग बता दूँ Ayushi Shukla🥀 तुम भोली सूरत वाले हो, मैं गुस्से करने वाली हुँ तुम त्योहारों के शौकीन प्रिये मैं पूजा करने वाले हुँ ____________________💕__________________ हर होली सबकी रंगीन हो जाये हर मुस्कान सबकी हसीं हो जाये