# आपके समस्त परिवार को "प्रकाश ए | Hindi Video

आपके समस्त परिवार को  "प्रकाश एवम प्रसन्नता के पर्व दीपावली" पर  धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ  मां महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य एवम हर्ष उल्लास में वृद्धि करें, हमारी तरफ से आपको हार्दिक मंगलमय शुभकामनाएं..!!*
#शुभ_दीपावली         
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
 🕯️🕯️🕯️🕯️।   🕯️
नीरज उपाध्याय
बीमा सलाहकार
मो.9837436607
play

आपके समस्त परिवार को "प्रकाश एवम प्रसन्नता के पर्व दीपावली" पर धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ मां महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य एवम हर्ष उल्लास में वृद्धि करें, हमारी तरफ से आपको हार्दिक मंगलमय शुभकामनाएं..!!* #शुभ_दीपावली 🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔 🕯️🕯️🕯️🕯️। 🕯️ नीरज उपाध्याय बीमा सलाहकार मो.9837436607 #समाज

6,773 Views

कि सारी किताबें-कॉपियाँ,कर के किनारे मैं चला
कह के अलविदा दोस्तों को,मैं अपने घर को चला।
जैसे पंहुचा द्वार पर ,माँ ने सीने से लगाया
भाई ने है हाल पूछा,पिता ने घर के भीतर बिठाया।
तब जा कर गणित लगाया
(ऐसा गणित जो न कभी किताबो में पढ़ा होगा , न किसी से सुना होगा)
माना कि मैं भी सक्षम नही हूँ,फिर भी मैं व्यक्त करने की कोशिश करता हूँ,
निवेदन करता हूँ  समझियेगा।
{आया तू खुद ही से है,खुद ही चला जाएगा
इतना बता दे ऐ मेरे लाल,साथ बैठ कितना पल बिताएगा...}
{सिर्फ माँ की पूछती है कि क्यों ,तेरा है स्वास्थ गिर रहा
जो मिल रहा है धन तुझको, क्या उतना पर्याप्त नही...}
{पिता जी पूछ बैठते है,पढ़ाई कैसे चल रही
हम भी ख़ामोशी से कह देते,वैसे ही चल रही जैसी चल रही
 वह पूछते है,अंक कितने आये तेरे इम्तेहान में
हम भी बड़े गर्व से है कहते,नही है कम किसी से वहाँ पे...}
{भाई हलके से है पूछता,कही कुछ तो बदला है
जानता तो वह भी है,जानता तो मैं  भी हूँ
की कही तो दिल ये है फिसला
कहता कर-कर के इशारे,कि कितने शौक तुमने है पाले
जानता तो वह भी है,जानता तो मैं  भी हूँ
फिर भी कह बैठता,चल हट किनारे...}।। दीपावली की आपको एवं आपके समस्त परिवार जनों को 
तहे दिल से हार्दिक सुभकामनाये।
मैं@मेरा परिवार#और छुट्टियां%💣💥🏡
कि सारी किताबें-कॉपियाँ,कर के किनारे मैं चला
कह के अलविदा दोस्तों को,मैं अपने घर को चला।
जैसे पंहुचा द्वार पर ,माँ ने सीने से लगाया
भाई ने है हाल पूछा,पिता ने घर के भीतर बिठाया।
तब जा कर गणित लगाया
(ऐसा गणित जो न कभी किताबो में पढ़ा होगा , न किसी से सुना होगा)
माना कि मैं भी सक्षम नही हूँ,फिर भी मैं व्यक्त करने की कोशिश करता हूँ,
निवेदन करता हूँ  समझियेगा।
{आया तू खुद ही से है,खुद ही चला जाएगा
इतना बता दे ऐ मेरे लाल,साथ बैठ कितना पल बिताएगा...}
{सिर्फ माँ की पूछती है कि क्यों ,तेरा है स्वास्थ गिर रहा
जो मिल रहा है धन तुझको, क्या उतना पर्याप्त नही...}
{पिता जी पूछ बैठते है,पढ़ाई कैसे चल रही
हम भी ख़ामोशी से कह देते,वैसे ही चल रही जैसी चल रही
 वह पूछते है,अंक कितने आये तेरे इम्तेहान में
हम भी बड़े गर्व से है कहते,नही है कम किसी से वहाँ पे...}
{भाई हलके से है पूछता,कही कुछ तो बदला है
जानता तो वह भी है,जानता तो मैं  भी हूँ
की कही तो दिल ये है फिसला
कहता कर-कर के इशारे,कि कितने शौक तुमने है पाले
जानता तो वह भी है,जानता तो मैं  भी हूँ
फिर भी कह बैठता,चल हट किनारे...}।। दीपावली की आपको एवं आपके समस्त परिवार जनों को 
तहे दिल से हार्दिक सुभकामनाये।
मैं@मेरा परिवार#और छुट्टियां%💣💥🏡
abhisri0950577

abhisri095

New Creator
 होली कहते हैं रंगों के इक, प्यारे त्यौहार को।
इक दिन याद करते हैं सब,अपनों के प्यार को।
होली मुबारक हो मेरी तरफ से ।                        आपको और आपके पूरे परिवार को।

HAPPY HOLI होली मुबारक हो आपको और आपके परिवार को।
 होली कहते हैं रंगों के इक, प्यारे त्यौहार को।
इक दिन याद करते हैं सब,अपनों के प्यार को।
होली मुबारक हो मेरी तरफ से ।                        आपको और आपके पूरे परिवार को।

HAPPY HOLI होली मुबारक हो आपको और आपके परिवार को।
maheshkumar9900

Mahesh Kumar

New Creator