आज ये दुनिया उस मुकाम पर आ पहुंची है जहाँ कुत्ते पिज्जा खा महल में सो रहे हैं और लोग गम खा के रोडों पे रो रहे हैं। ईंसानों ने दुनिया को कुछ ऐसा मोड़ दिया है लगता है,कुत्तों ने ईंसानों को पीछे छोड़ दिया है। एक तरफ कुत्तों को ईंसान बनाया जा रहा है और दुसरी तरफ ईंसानों को कुत्ता बनाया जा रहा है। #NojotoQuote #ये दुनिया उस मुकाम पर आ पहुंची है