Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल के क़रीब मेरा नसीब बना है जो यार, मोहब्बत में ख़

दिल के क़रीब मेरा नसीब बना है जो यार,
मोहब्बत में ख़ुदा कहूँ या कहूँ उसे प्यार..!

इश्क़ की बातें बिन उसके तन्हा रातें,
सताते हैं हरपल मुझे उसके हसीं विचार..!

दिल की रियासत की रानी जो मेरे,
हुस्न के जिसकी चले हरदम सरकार..!

कोमल हृदय सुन्दर सद्भाव,
समभाव समाविष्ट रखती सदाचार..!

महके फूलों सी चहके चिड़ियों सी मधुरं हाय!
मोहब्बत में महताब बना वो हम तमस के कई प्रकार..!

साथ साथ पढ़ें मोहब्बत का पाठ और,
दूर करें रिश्तों में पड़ी गहरी दरार..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #safar #DilKeKareeb