दिल को क्यों आज भी बुरा लगता है, जब ये दिल सोचता है तुम किसी और के हो जाओगे। ये दिल क्यों नहीं समझता कि, तुम तो कभी मेरे थे ही नहीं । हम तो सिर्फ तुम्हारी ज़िन्दगी का, एक ऐसा किस्सा है जिसे तुम भुलाए बैठे है । तुम्हारी मंज़िल तो कोई और ही है , ये जानते हुए भी तुमसे उम्मीद लगाए बैठे है। #lifequotes #yddiary #yqbaba