Nojoto: Largest Storytelling Platform

White यहाँ ख़ामोश नज़रों की गवाही कौन पढ़ता है. मे

White यहाँ ख़ामोश नज़रों की गवाही कौन पढ़ता है.
मेरी आँखों में तेरी बेग़ुनाही कौन पढ़ता है.

नुमाइश में लगी चीज़ों को मैला कर रहे हैं सब.
लिखी तख्तों पे छूने की मनाही कौन पढ़ता है.

जहाँ दिन के उजालों का खुला व्यापार चलता हो.
वहाँ बेचैन रातों की सियाही कौन पढ़ता है.

ये वो महफिल है.जिसमें शोर करने की रवायत है.
दबे लब पर हमारी वाह-वाही कौन पढ़ता है.

वो बाहर देखते हैं.और हमें मुफ़लिस समझते हैं.
खुदी जज़्बों पे अपनी बादशाही कौन पढ़ता है.

जो ख़ुशक़िस्मत हैं.बादल-बिजलियों पर शेर कहते हैं.
लुटे आंगन में मौसम की तबाहीकौन पढ़ता है.

©Neelam Modanwal
  #sad_shayari  Anshu writer Niaz (Harf) Sethi Ji vineetapanchal priyanka mishra  Barshu Kumar वंदना .... sushil dwivedi Yusuf Shayar New KK क्षत्राणी