Nojoto: Largest Storytelling Platform

रिश्तों की अहमियत प्यार ही नहीं अधिकार भी बढ़ाता ह

रिश्तों की अहमियत प्यार ही नहीं
अधिकार भी बढ़ाता है
समझ एक दूसरे की, ज़िंदगी को
आसान बनाता है, 
ये जो मोहब्बत है ना, इंसान को
एक दूसरे की पहचान
 भी बताता है, 

रिश्तों की अहमियत प्यार ही नहीं...

फिक्र मंद रिश्ता, दिल को दिल से
जोड़ता है,हर दर्द को बांट कर
गम को भी तोड़ता है,
प्यार दिल के अंधेरो में भी जगमगाता है
ऐसा रिश्ता ज़िंदगी के हर लम्हों में
मुस्कराता है.

रिश्तों की अहमियत प्यार ही नहीं....

©पथिक..
  #रिश्ता#अहम#