बहुत ही खूबसूरत ज़ेबा है मोहब्बत के अफसाने। निगाहों और दिल में बजने लगते प्यार के तराने। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ज़ेबा" "zebaa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है सुंदर, मनोरम, दिलकश, शोभनीय, बारौनक एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है Adorned, beautiful, befitting. अब तक आप अपनी रचनाओं में सुन्दर शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ज़ेबा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- हुस्न पर ज़ेबा नहीं ये लन-तरानी आप की चार दिन की चाँदनी है नौजवानी आप की