Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कुछ ख्वाहिशें अधूरी है , कुछ सपने अधूरे है ,

White कुछ ख्वाहिशें अधूरी है ,
कुछ सपने अधूरे है ,
कुछ बातें अधूरी है ,
कुछ किस्से अधूरे है ,
कुछ लम्हे अधूरे है ,
कुछ अल्फाज़ अधूरे है ,
जो नहीं होने चाहिए
वो राज़ नज़रों के सामने ठहरे है ,
और बंदिशे इतनी है कि क्या बताऊं ,
दिल है धड़कन है सांसें है 
पर सांस ले सकूं उस आसमान में 
उड़ने के लिए पंख अधूरे है ।

©Bhawna Sagar Batra
  #Free #Love #Poetry #kahani

#Free Love Poetry #kahani #Videos

450 Views