Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमने बहुत कुछ सिखाया आंखों पर बंधी पट्टी हटाए हो

तुमने बहुत कुछ सिखाया 
आंखों पर बंधी पट्टी हटाए हो तुम 2020.
एक अच्छे शिक्षक बने तुम मेरे ।
आईना दिखाया तुमने 
लोग भले तुम्हे कोसे ,लेकिन मुझे मेरे जीवन के सबसे बड़े शिक्षक के रुप में मिले
अनजान था लोगो से , जो आस पास थे मेरे ,लगता था मेरे अपने हैं लेकिन फिर तुम आये,उनके हाथों में ख़ंजर था वो दिखाया ।
वो मोहब्बत जिसे दिलो जान से प्यार करता था , तुमने बताया कि जिसे आफ़ताब कह रहे हो अपनी किताबों में वो वो तपती धूप है तुम्हारे जीवन मे ।
हाँ एक रास्ता बताया
मेरे मंजिल का
अच्छे लोगो का साथ दिया 
बुरा वक्त दिया तुमने तो उनसे निपटने का उपाय भी,जीवन के हर परिस्थितियों में खुद का नियंत्रण न खोने का गुण सिखाया तुमने 
dear 2020.
लोगो को उनसे परिवार के बीच रहने का मौका दिया 
एक बेटे को अपनी माँ की गोद मे सोने का मौका दिया
एक बाप को अपने बेटे को गोद लेने का मौका दिया 
मौका दिया उन सभी को खेत खलिहान देखने का जो दो जून की रोटी के लिए शहर नगर मारे फिर रहे थे ।
एक अवसर थे तुम,मनहूसियत नही #dear2020

©The Classic Cafee dear 2020....you are teacher.

#bye2020
तुमने बहुत कुछ सिखाया 
आंखों पर बंधी पट्टी हटाए हो तुम 2020.
एक अच्छे शिक्षक बने तुम मेरे ।
आईना दिखाया तुमने 
लोग भले तुम्हे कोसे ,लेकिन मुझे मेरे जीवन के सबसे बड़े शिक्षक के रुप में मिले
अनजान था लोगो से , जो आस पास थे मेरे ,लगता था मेरे अपने हैं लेकिन फिर तुम आये,उनके हाथों में ख़ंजर था वो दिखाया ।
वो मोहब्बत जिसे दिलो जान से प्यार करता था , तुमने बताया कि जिसे आफ़ताब कह रहे हो अपनी किताबों में वो वो तपती धूप है तुम्हारे जीवन मे ।
हाँ एक रास्ता बताया
मेरे मंजिल का
अच्छे लोगो का साथ दिया 
बुरा वक्त दिया तुमने तो उनसे निपटने का उपाय भी,जीवन के हर परिस्थितियों में खुद का नियंत्रण न खोने का गुण सिखाया तुमने 
dear 2020.
लोगो को उनसे परिवार के बीच रहने का मौका दिया 
एक बेटे को अपनी माँ की गोद मे सोने का मौका दिया
एक बाप को अपने बेटे को गोद लेने का मौका दिया 
मौका दिया उन सभी को खेत खलिहान देखने का जो दो जून की रोटी के लिए शहर नगर मारे फिर रहे थे ।
एक अवसर थे तुम,मनहूसियत नही #dear2020

©The Classic Cafee dear 2020....you are teacher.

#bye2020