Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेहनत कर तू डरता क्युं है, संघर्ष करने से बचता क्

मेहनत कर तू डरता क्युं है,
 संघर्ष करने से बचता क्युं है, 
जान लगा दे या जाने दे,
 बीच भवंर में फंसता क्युं है l 

समय अनमोल है महत्व समझ जा,
 समय को व्यर्थ नष्ट करता क्युं है, 
आगे बढ़ अपनी शक्ति जान,
 खुद को कम समझता क्युं है l 

तू घिसेगा तब ही चमकेगा, 
अपनी चमक कम करता क्यूं है,
 बाधांए बहुत है दुनिया में, 
उन बाधाओं में बधंता क्युं है l

 छोड़ दे सारी दुनियादारी, 
अब उठा तू अपनी जिम्मेदारी, 
जिम्मेदारी से डरता क्यूँ है!!!
.................................................. devesh
मेहनत कर तू डरता क्युं है,
 संघर्ष करने से बचता क्युं है, 
जान लगा दे या जाने दे,
 बीच भवंर में फंसता क्युं है l 

समय अनमोल है महत्व समझ जा,
 समय को व्यर्थ नष्ट करता क्युं है, 
आगे बढ़ अपनी शक्ति जान,
 खुद को कम समझता क्युं है l 

तू घिसेगा तब ही चमकेगा, 
अपनी चमक कम करता क्यूं है,
 बाधांए बहुत है दुनिया में, 
उन बाधाओं में बधंता क्युं है l

 छोड़ दे सारी दुनियादारी, 
अब उठा तू अपनी जिम्मेदारी, 
जिम्मेदारी से डरता क्यूँ है!!!
.................................................. devesh
devesh7860446118705

Devesh

New Creator