क्या आप जानते हैं ? भारत में रुद्राक्ष के जैसा ही एक और मनका उपलब्ध है जिसे भद्राक्ष करते हैं, यह एक जहरीला बीज है, जो पहले पहाड़ी इलाकों के साथ उत्तर प्रदेश, बिहार आदि में भी मिलता था, लेकिन अब पेड़ों की संख्या कम होने के कारण इसे अन्य नजदीकी देशों से लाया जाता है। देखने में ये दोनों बीज एक से दिखते हैं, आप अंतर पता नहीं कर सकते। इसका रंग रुद्राक्ष से थोड़ा हल्का होता है, लेकिन इसे शरीर पर नहीं पहनना चाहिए। कई जगहों पर असली मनकों की तरह इसे बेचा जा रहा है। रुद्राक्ष में दैवीय शक्ति समाहित होती है जिनका लाभ मनुष्य को मिलता है, परंतु ध्यान रहे केवल वास्तविक रुद्राक्ष के द्वारा ही आप इन शक्तियों को प्राप्त कर सकते हैं। कुछ विद्यानों के अनुसार भद्राक्ष एक दिव्य औषधीय पौधा है, लेकिन भद्राक्ष बीज में छेद कर इसे असली रुद्राक्ष के तौर पर भी बेचा जा रहा है। ©KhaultiSyahi #KhoyaMan #rudraksh #khaultisyahi #knowit #knowledge #think #badraksh #fake vs #original pass it on